17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, अंतर जिला गिरोह के एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

तलाशी के दौरान वाहन की सीट के नीचे छिपाकर रखे गए पेटियों से कुल 1585 बोतलें (158.5 लीटर) विस्कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की गईं.

सुपौल जिला मद्य निषेध विभाग ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन बीआर 01 एचजेड 7654 जो पटना से सुपौल की ओर आ रही थी से भारी मात्रा में विस्कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया. सूचना के आधार पर मद्य निषेध अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल एवं गृह रक्षकों को शामिल किया गया. टीम द्वारा एनएच 27 टोल प्लाज़ा के समीप संदिग्ध वाहन को रोका गया. पुलिस की घेराबंदी देखकर वाहन सवार भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने वाहन को रोक लिया. तलाशी के दौरान वाहन की सीट के नीचे छिपाकर रखे गए पेटियों से कुल 1585 बोतलें (158.5 लीटर) विस्कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की गईं. वाहन सवार व्यक्ति कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. मौके से एक तस्कर वली रहमानी झिटकिया, वार्ड नंबर 06, थाना सिंहेश्वर, मधेपुरा) को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसका साथी निरंजन कुमार उर्फ नीतीश कुमार साहूगढ़, वार्ड नंबर 15, थाना मधेपुरा मौके से फरार हो गया. इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई. अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने के लिए इस प्रकार की छापेमारी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिले में अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel