राघोपुर. फिंगलास पंचायत के बतरान वार्ड 14 में रविवार की शाम अचानक लगी आग में एक घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि फूलो देवी के घर में चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गयी. घर से आग की लपटें उठता देख आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एक घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. फूलो देवी ने बताया कि अगलगी की घटना में घर सहित कपड़ा, बर्तन, अनाज, नकद आदि जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

