सुपौल : स्वच्छता मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक स्तर पर स्वस्थ बनाकर जीवन को खुशहाल बनता है. धरती पर हमेशा के लिए जीवन को बचाए रखने के लिए अपनी शरीर की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन को भी बचाना होगा. भारत को स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल और स्वस्थ्य बनाए रखने की जिम्मेवारी हर भारतीय को उठानी चाहिए. उक्त बातें हरदी दुर्गा स्थान में स्वच्छता महोत्सव 2016 के शुभ अवसर पर बाबा बैद्यनाथ चौघारा ट्रस्ट और कार्तिक पूर्णिमा एवं वीर लोरिक जयंती मेला समिति के द्वारा
आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मेला समिति संयोजक डॉ अमन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत बनाना ही समिति का संकल्प है. बेहतर स्वास्थ्य, अतिथि सत्कार, बुजुर्गों की सुविधा, महिलाओं के सम्मान, कार्य क्षमता में वृद्धि व जीवन स्तर में सुधार, गरीबी के कुचक्र से बचने और हर व्यक्ति के आत्म सम्मान के लिए शौचालय अति आवश्यक है. अभियान के तहत प्रत्येक परिवार के उपयोग के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण उपरांत
12 हजार रुपया सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जा रहा है. मौके पर हरदी पुलिस कैंप प्रभारी सदानंद यादव, शंभु यादव, नरेश यादव, गोपाल क्रांति, देवेन्द्र प्रसाद यादव, प्रसम प्रकाश, सरपंच मनोहर साह, छविकांत मेहता, प्रीतम कुमार चौधरी, मोहम्मद साबीर, उप मुखिया नरेश राम, फुलेंद्र यादव, अनील कुमार राम, तरुण, सिपाही महेंद्र यादव, हवलदार राम स्वरुप, अर्जुन, रामचंद्र, सीताराम आदि उपस्थित थे.