36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल : गड्ढे में गिरी बस, तीन मरे

सरायगढ़ : अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल जा रही बस एनएच-57 पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार को पलट गयी. इससे घटना स्थल पर ही 60 वर्षीय इसमाइल की मौत हो गयी. वहीं 70 वर्षीय मो संतानू व 50 वर्षीय अलोमा खातून की मौत सदर अस्पताल सुपौल में उपचार के दौरान हो गयी. घटना में […]

सरायगढ़ : अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल जा रही बस एनएच-57 पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार को पलट गयी. इससे घटना स्थल पर ही 60 वर्षीय इसमाइल की मौत हो गयी. वहीं 70 वर्षीय मो संतानू व 50 वर्षीय अलोमा खातून की मौत सदर अस्पताल सुपौल में उपचार के दौरान हो गयी. घटना में तीन दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बस में कुल 70 पुरुष, महिला व बच्चे सवार थे.

सुबह चार बजे हुआ हादसा : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे बस चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया. इससे बस एनएच-57 के किनारे 15 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी. हादसे के बाद घायलों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीणों ने उनको बस से निकाल कर पीएचसी भपटियाही में भरती कराया. यहां डॉ तेजम्मूल हुसैन व डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सात 70 वर्षीय मो संतानू, 50 वर्षीया अलोमा खातून, 70 वर्षीय खैरात अली, 50 वर्षीय मो मंजूर आलम, 55 वर्षीया हासदा खातून, 55 वर्षीय मो मुरसूद व 60 वर्षीय मो बदरून को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान
सुपौल : गड्ढे में…
70 वर्षीय मो संतानू तथा 50 वर्षीय अलोमा खातून की मौत हो गयी.
घायलों में जागीर आलम, मो सेफेजुल, हसेदा खातून, मो मकसूद, मो अब्दुम, मो मकमुदिन, मो हमीद, हसीब रहमान, अनावारूल हुसैन, हसनारा खातून, मो रफुर अली, मो अब्बास अली, मो बोदिर उद्दीन, अनवर हुसैन, सुरिमा उद्दीन, समसूल हौदा, मो फैजुल हक, मो हुदुल, अबुले बेगम सहित अन्य का इलाज पीएचसी भपटियाही में हुआ. घटना में मृतक मो इसमाईल पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाशपुर जिले, थाना रायगंज विसरायल गांव का निवासी बताया जा रहा है. जबकि दूसरे मृतक मो संतानू व अलेमा खातून पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के निवासी हैं. अन्य सभी जख्मी उत्तर दिनाजपुर जिले के ही अनतुरा, किशानापुर, बलिया दिघी, रायगढ़, डंगापारा, मशलामदेपुर, नारायणपुर टोला, पहाड़पुर गांव के बताये जा रहे हैं.
दो अक्तूबर को गये थे अजमेर शरीफ
सभी दो अक्तूबर को पश्चिम बंगाल से अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए थे. अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा के दरगाह पर चादर चढ़ा कर वे वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बस हादसे की शिकार हो गयी. घटना की सूचना पर किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक मो इसमाइल के शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं थानाध्यक्ष ने किसनपुर पीएचसी व भपटियाही पीएचसी से संपर्क कर एंबुलेंस मंगवाया. इसके बाद सभी घायलों को भपटियाही पीएचसी पहुंचाया गया.
चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी सात घायलों को सदर अस्पताल भेजा. इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत कुमार मंडल, मुखिया सीनीता देवी, मो शेख करीम, किशोर यादव, रौनक कुमार सहित अन्य घटना स्थल पहुंचे व घटना से जुड़ी जानकारी ली.
एनएच-57 पर सरायगढ़ के पास हुआ हादसा
अजमेर शरीफ से बंगाल जा रही थी बस
तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी, बस में 70 लाेग थे सवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें