13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : टोल प्लॉजा मैनेजर से मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी

सुपौल / पटना : बिहार के सीमांचल में भी रंगदारी मांगने के सिलसिले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक सुपौल में रंगदारों ने फोन करके टोल प्लाजा के मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी है. रंगदारों ने मैनेजर से हर महीने 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग […]

सुपौल / पटना : बिहार के सीमांचल में भी रंगदारी मांगने के सिलसिले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक सुपौल में रंगदारों ने फोन करके टोल प्लाजा के मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी है. रंगदारों ने मैनेजर से हर महीने 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की है. एनएच-57 पर स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर सुभाष जैन ने इस संबंध में एक मामला थाने में दर्ज कराया है.

रंगदारों ने मैनेजर को स्पष्ट कहा है कि रंगदारी के अलावा उनकी बताई हुई चार गाड़िया मुफ्त में टोल प्लाजा से पास करेंगी. मैनेजर यूपी के आगर के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने टोलप्लाजा के पास पुलिवालों को पहरे पर लगा दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने के साथ रंगदारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो कि बिहार में हाल के दिनों में फोन पर रंगदारी मांगने का सिलसिला बढ़ा है. अभी एक दिन पहले राजधानी की एक महिला चिकित्सक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें