सरायगढ़. एसएसबी 45वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 650.900 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात नरपतपट्टी सीमा चौकी क्षेत्र में की गई. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी के अधिकारी व जवान लगातार सतर्क हैं. इसी मुस्तैदी का परिणाम है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ को जब्त करने में सफलता मिली. सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 221 से लगभग 04 किलोमीटर भीतर, स्पर संख्या 24 किमी के सामने नदी पार रेत के बीच भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है. सूचना की पुष्टि होने पर सहायक कमांडेंट राज कुमार के नेतृत्व में एक नाका दल गठित किया गया जिसने चिह्नित क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. लगभग आधे घंटे की तलाशी के बाद दल को सफेद रंग की बोरियों में संदिग्ध सामग्री मिली, जिससे गांजा जैसी दुर्गंध आ रही थी. बोरियों के अंदर सफेद प्लास्टिक की थैलियों में पैक मादक पदार्थ रखा हुआ था. नारकोटिक्स डिटेक्शन मशीन से जांच करने पर पुष्टि हुई कि सभी पैकेट्स में गांजा मौजूद था. कुल वजन 650.900 किलोग्राम पाया गया. तलाशी के दौरान तस्करों की तलाश भी की गई, पर वे मौके से फरार थे. एसएसबी की टीम ने बरामद गांजा जब्त कर भपटियाही थाना, सुपौल को सौंप दिया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसएसबी की टीम ने निडरता और दक्षता के साथ कार्य किया, जो तस्करी पर करारा प्रहार है और देश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

