17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल से चिकत्सिक लापता

सुपौल से चिकित्सक लापता सुबह क्लिनिक से गये थे किराये के आवास परकंपाउंडर आवास पर पहुंचा, तो कमरे में लगा था तालामोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा फोटो -18कैप्सन- चिकित्सक एम कुमार का निजी क्लिनिक प्रतिनिधि, सुपौलपानी टंकी के समीप आयुष संचालित चाइल्ड केयर के डाॅ एम कुमार सोमवार की सुबह से लापता हैं. […]

सुपौल से चिकित्सक लापता सुबह क्लिनिक से गये थे किराये के आवास परकंपाउंडर आवास पर पहुंचा, तो कमरे में लगा था तालामोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा फोटो -18कैप्सन- चिकित्सक एम कुमार का निजी क्लिनिक प्रतिनिधि, सुपौलपानी टंकी के समीप आयुष संचालित चाइल्ड केयर के डाॅ एम कुमार सोमवार की सुबह से लापता हैं. चिकित्सक के लापता होने की जानकारी होने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले समेत अन्य अधिकारियों ने क्लिनिक पहुंच कर कर्मियों से पूछताछ की.जानकारी के अनुसार, चिकित्सक श्री कुमार सोमवार की सुबह क्लिनिक पहुंचे थे. उन्होंने एक मरीज देखा और उसके बाद कंपाउंडर राम प्रवेश राय के साथ अपने नया नगर स्थित किराये के आवास पर चले गये. कंपाउंडर ने बताया कि डॉक्टर को आवास पर छोड़ने के बाद वह क्लिनिक पर आ गया. फिर चार-पांच मरीज के पहुंचने पर जब वह सुबह करीब 11:30 बजे डॉक्टर को बुलाने गया, तो वह अपने आवास पर नहीं थे. मेन गेट पर ताला लगा हुआ था, जबकि उनकी कार आवास पर ही खड़ी थी. उनका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. इसके बाद मैंने उनकी पत्नी को फोन किया, तो वही भी घबरा गयीं. चिकित्सक श्री कुमार का घर मुजफ्फरपुर स्थित बाला कोठी बताया जा रहा है. उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही यहां क्लिनिक खोल कर प्रैक्टिस करना शुरू किया था.कोट—– चिकित्सक के मिसिंग का मामला सामने आया है. किस परिस्थिति में वह अपने आवास से गायब हुए, इसकी जांच की जा रही है. सभी बिंदुओं की गहरायी से छानबीन की जा रही है. डाॅ कुमार एकले, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें