रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर एवं दिनबंधी पंचायत में मंगलवार को पंचायत उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गई. मतदान सुबह 07 बजे से प्रारंभ हुआ और शाम 05 बजे तक जारी रहा. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बावजूद ग्रामीण मतदाताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही महिलाओं और बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली. कई मतदाता तो 07 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदान शुरू होने का इंतजार करते नजर आए. इवीएम मशीनों में कहीं से भी तकनीकी खराबी या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली, जिससे मतदान प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के पूरी हुई. हालांकि सुबह 11 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन इसके बाद मतदान की गति थोड़ी धीमी हो गई और लोग धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंचते रहे. कुछ मतदाताओं ने नामों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत भी की, जहां कुछ लोगों के नाम गलत वार्डों की मतदाता सूची में दर्ज पाए गए. इसके कारण कई मतदाता परेशान नजर आए. मतदान समाप्ति के बाद 62.98 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. चुनाव संपन्न कराने के लिए भगवानपुर पंचायत में मुखिया पद और दिनबंधी पंचायत में पंच पद के लिए मतदान हुआ. प्रशासन द्वारा कुल 19 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें भगवानपुर में 17 और दिनबंधी पंचायत में 2 मतदान केंद्र शामिल थे. मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट, तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और आठ पीसीसीपी की तैनाती की गई थी. इसके अतिरिक्त, चुनाव से पूर्व एसडीएम वीरपुर नीरज कुमार की अध्यक्षता में संबंधित कर्मियों की बैठक कर दिशा-निर्देश तय की गई थी. अब सभी की निगाहें 11 जुलाई पर टिकी हैं, जब निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को मतगणना की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

