18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हिंदू परिषद का मनाया गया 61 वां स्थापना दिवस

पना दिवस समारोह में विभागीय संयोजक श्री यादव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक संगठन है

छातापुर. ब्लॉक चौक स्थित यात्री निवास भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. बजरंग दल के विभागीय संयोजक कोशी क्षेत्र मुकेश कुमार यादव के अगुआई में आयोजित समारोह की शुरुआत ओम के उच्चारण व एकामक्तता एवं विजय महामंत्र का उच्चारण कर की गई. जबकि समापन हर हर महादेव के उद्घोष से किया गया. स्थापना दिवस समारोह में विभागीय संयोजक श्री यादव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक संगठन है. यह संगठन सनातन धर्म का रक्षक है और हिंदुओं के हित में हमेशा चिंतन करता है. मठ मंदिर की रक्षा करना, लव जिहाद का धूर विरोध, पौराणिक मंदिरों एवं धरोहर का जीर्णोद्धार आदि दायित्व का निर्वहन करता है. विहिप ने ऐसे अनेकों धार्मिक कार्य क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 60 वर्षों के संघर्ष में राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दों पर आंदोलन के माध्यम से अपना अधिकार लिया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया, और भी बडे़ व पौराणिक मंदिर एवं शिवालय हैं जिसे विदेशी अक्रांताओं के द्वारा ध्वस्त कर कब्जा कर लिया गया है, उन सभी को विहिप अपने संघर्ष की बदौलत हासिल करेगी और खोई हुई पहचान वापस दिलायेगी. कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक आलोक कुमार, प्रखंड मंत्री दीपक कुमार, प्रखंड संयोजक गोलू कुमार, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख अनिल ठाकुर, प्रखंड सहमंत्री राहुल सिंह, ब्लॉक उपासना केंद्र प्रमुख सोनू यादव, अमरेन्द्र, आशीष, गयानंद, मिथिलेश, सुमन, नरोत्तम, वीरेंद्र मुख्य रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel