गांधी मैदान में होगा रावण वध, प्रशासन चौकस फोटो-15,16कैप्सन-रावण व मेघनाथ का पुतला बनाते कलाकार व स्थल निरीक्षण करते पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि सुपौल दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रावण व मेघनाथ वध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी द्वारा तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है. वहीं मेला में शांति व्यवस्था बहाल को लेकर पुलिस बल द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है. मेला कमेटी द्वारा इस बार भी 45 फिट ऊंचा रावण व मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. इसके लिए 12 दिन पूर्व से कलाकार पुतला निर्माण कार्य में जुटे हैं. रावण व मेघनाथ के पुतला निर्माण कार्य में जुटे कलाकार पवन यादव, लक्ष्मण यादव, रामबहादुर यादव, बिजेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा व महेंद्र शर्मा ने बताया कि रावण व मेघनाथ के पुतला बनाने में 7 से 8 मजदूर को 12 से 15 दिन का समय लग जाता है. कलाकारों ने बताया कि रावण व मेघनाथ पुतला को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में विशेष तैयारी की गयी है. पुतला दहन स्थल की बैरीकेडिंग की जा रही है. विधानसभा चुनाव के बीच दुर्गा पूजा मेला व उसकी तैयारी पर पुलिस बल द्वारा भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक वीणा कुमारी के नेतृत्व में एएसपी शैलेश कुमार सिंहा, प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ अखिलेश कुमार,थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने पुलिस बल के साथ स्थानीय गांधी पहुंच कर पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने बताया कि चुनाव के बीच दुर्गा पूजा हो रहा है. इसलिए प्रशासन द्वारा मेला व इस अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर रावण व मेघनाथ का पुतला दहन कार्यक्रम होता है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुतला दहन कार्यक्रम को देखने आते है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की सुरक्षा व मेला में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके.
गांधी मैदान में होगा रावण वध, प्रशासन चौकस
गांधी मैदान में होगा रावण वध, प्रशासन चौकस फोटो-15,16कैप्सन-रावण व मेघनाथ का पुतला बनाते कलाकार व स्थल निरीक्षण करते पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि सुपौल दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रावण व मेघनाथ वध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी द्वारा तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement