निर्मली : मरौना प्रखंड के रहड़ा पंचायत स्थित बड़हारा टोला में बाढ़ आश्रय स्थल पशु शेड निर्माण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ संवेदक व उनके समर्थकों ने सोमवार को मारपीट की.
सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण सिंह द्वारा अंचलाधिकारी कौशल किशोर यादव को निर्माण स्थल पर भेजा गया, जिनके द्वारा जांच होने तक कार्य पर रोक लगा दिया गया है. लाखों की लागत से निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थल व पशु शेड के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.
इसी बीच संवेदक व उनके साथ आये अन्य सहयोगियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि इस बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गयी.अचानक हुए हमले के कारण कुछ देर के लिए ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी. सीओ एवं अन्य अधिकारियों को आते देख संवेदक व अन्य मौके से फरार हो गये.अधिकारियों की ओर से घटनास्थल से भारी मात्र में तीर-धनुष और एक बाइक जब्त किया गया है.