सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लौकहा पंचायत अंतर्गत बैसा गांव वार्ड नंबर 10 से 510 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि झिल्लाडुमरी पंचायत के सदानंदपुर गांव निवासी अनमोल कुमार बाइक पर शराब की तस्करी कर रहा था. वह प्लास्टिक के छह बोरों में शराब छिपाकर वैसा गांव के पास से होकर गुजर रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अनमोल कुमार, पिता अज्ञात, निवासी वार्ड नंबर 01, सदानंदपुर के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आरोपी रंजीत मेहता, निवासी करहरी गांव वार्ड संख्या 09, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर थाने लाया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि इस मामले में भपटियाही थाना कांड संख्या 177/25 के तहत उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तस्कर अनमोल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपित की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

