सुपौल : जिले के मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौनी गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी का अनुरोध किया है. आवेदन में बताया है कि 10 मार्च को उनकी पुत्री का अपहरण गांव के ही राम साह एवं अन्य के द्वारा कर लिया गया.
मामले को लेकर मरौना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से पुलिस द्वारा लड़की को बरामद करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है.उन्होंने पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप कर पुत्री की सकुशल बरामदगी का अनुरोध किया है.