वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा गुरुवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान जागृत करना था. कार्यक्रम का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने किया। रैली में अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी भी शामिल हुए. साइकिल रैली के दौरान लोगों से अपील की गई कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और राष्ट्रीय एकता व सम्मान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं. 45वीं वाहिनी एसएसबी समय-समय पर भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के जन-जागरूकता अभियान चलाती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

