फोटो-09, 10कैप्सन- कूलर विजेता किशन कुमार व पुरस्कार पाने वाले के लिए कार्यालय पहुंचे पाठक.प्रतिनिधि, सुपौल प्रभात खबर के ‘न्यू इयर धमाका 2015 ‘ के इनामों का वितरण सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रभात खबर कार्यालय एवं राघोपुर स्थित मनोज बुल स्टॉल पर किया गया. पुरस्कार वितरण प्रसार प्रबंधक दीप नारायण ठाकुर एवं प्रसार कर्मी राज सिंह एवं निवास सिंह की देख -रेख में हुआ. जिला मुख्यालय में 500 से अधिक पाठकों को पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस धमाके की विशेषता यह रही कि हर पाठक को एक उपहार प्राप्त हुआ, किसी को निराशा हाथ नहीं लगी. पुरस्कार वितरण की पूर्व सूचना पाठकों को थी. इस वजह से निर्धारित समय से पहले हीं कार्यालय पर कूपन लिये पाठकों की भीड़ जमा हो गयी. पाठकों की भीड़ में अधिकांश संख्या युवक एवं महिलाओं की थी. स्क्रैच कूपन के जरिये तकदीर का फैसला हुआ और लोग खुशी-खुशी अपने इनाम की सामग्री के साथ घर वापस हुए. वार्ड आठ निवासी किशन कुमार की सचमुच ही लॉटरी खुल गयी. किशन को एयर कूलर पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ. जबकि पिपरा के दीप नारायण चौधरी को हैंड ब्लैंडर, लोहिया नगर चौक के आशुतोष आशीष को इलेक्ट्रीक कैटल, त्रिवेणीगंज के विजय पंसारी को वाटर जार और लोहिया नगर के श्रवण जायसवाल को कप सेट हासिल हुआ. वहीं छात्र चकला निर्मली निवासी सुहैल आलम और त्रिवेणीगंज के सौरव सुमन को स्कूल बैग प्राप्त हुआ. एयर कूलर विजेता किशन ने कहा ‘ प्रभात खबर से वर्षो की मित्रता रंग लायी है’.
प्रभात खबर न्यू इयर धमाका में हुई इनामों की बारिश
फोटो-09, 10कैप्सन- कूलर विजेता किशन कुमार व पुरस्कार पाने वाले के लिए कार्यालय पहुंचे पाठक.प्रतिनिधि, सुपौल प्रभात खबर के ‘न्यू इयर धमाका 2015 ‘ के इनामों का वितरण सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रभात खबर कार्यालय एवं राघोपुर स्थित मनोज बुल स्टॉल पर किया गया. पुरस्कार वितरण प्रसार प्रबंधक दीप नारायण ठाकुर एवं प्रसार कर्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement