सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में जिलाधिकारी सावन कुमार ने कुल 44 आवेदनों की सुनवाई की. जनता दरबार के दौरान डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शिकायतकर्ताओं को समय पर न्याय मिल सके. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता विकास कुमार कर्ण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संतीष रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता अंजु कुमारी और मुकेश कुमार, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) शशि कुमार, राजस्व अधिकारी संदीप कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

