फोटो -11कैप्सन- अनशनकारियों से बातचीत करते अनुमंडल पदाधिकारीप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के वीणा निवासी चंदेश्वर मंडल, युगेश्वर मंडल व महेश्वर मंडल तथा उनके परिजनों द्वारा समाहरणालय द्वार पर गुरुवार से जारी आमरण अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा.गौरतलब है कि आमरण अनशन कर रहे लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ महादलित समुदाय के लोगों द्वारा उनकी खतियानी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.तीन वर्ष से इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा रही है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ अशोक कुमार और डीसीएलआर रोजी कुमारी ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों को समझाने का प्रयास किया.एसडीएम श्री सिन्हा ने कहा कि उनके मामले की सुनवाई शनिवार को की जायेगी.लेकिन अनशनकारी ने यह कह कर उनकी बातें अनसूनी कर दी कि, समस्या के समाधान होने तक अनशन जारी रहेगा.वहीं अंचलाधिकारी को मामले की जांच के लिए वीणा भेजा गया है.एहतियातन पुलिस ने अनशन स्थल पर से केरोसिन भरी बोतल को जब्त कर लिया है.गौरतलब है कि अनशनकारियों ने अपने पास केरोसिन की बोतल रखा था और उनका कहना था कि न्याय नहीं मिलने पर वे सभी आत्मदाह कर लेंगे.
BREAKING NEWS
समाहरणालय द्वार पर आमरण अनशन जारी
फोटो -11कैप्सन- अनशनकारियों से बातचीत करते अनुमंडल पदाधिकारीप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के वीणा निवासी चंदेश्वर मंडल, युगेश्वर मंडल व महेश्वर मंडल तथा उनके परिजनों द्वारा समाहरणालय द्वार पर गुरुवार से जारी आमरण अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा.गौरतलब है कि आमरण अनशन कर रहे लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ महादलित समुदाय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement