31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण से परेशान परिवार आमरण अनशन पर, आत्मदाह की दी चेतावनी

फोटो-08कैप्सन- अनशन पर बैठे पुरुष व महिला प्रतिनिधि, सुपौलगांव के महादलित समुदाय से आने वाले कुछ लोगों द्वारा खतियानी जमीन को अतिक्रमित किये जाने से परेशान तीन परिवार के सदस्यगण गुरुवार को समाहरणालय द्वार पर आमरण-अनशन आरंभ किया. उनका आरोप है कि विगत तीन वर्षों से गांव के महादलित समुदाय के लोगों द्वारा उनकी जमीन […]

फोटो-08कैप्सन- अनशन पर बैठे पुरुष व महिला प्रतिनिधि, सुपौलगांव के महादलित समुदाय से आने वाले कुछ लोगों द्वारा खतियानी जमीन को अतिक्रमित किये जाने से परेशान तीन परिवार के सदस्यगण गुरुवार को समाहरणालय द्वार पर आमरण-अनशन आरंभ किया. उनका आरोप है कि विगत तीन वर्षों से गांव के महादलित समुदाय के लोगों द्वारा उनकी जमीन पर अघोषित कब्जा कर रखा गया है. जिलाधिकारी से लेकर अंचलाधिकारी तक गुहार लगायी गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान अनशन पर बैठे लोगों के पास केरोसिन की बोतल थी. वे खुलेआम कह रहे थे कि न्याय नहीं मिला तो यहीं शरीर में आग लगा कर जान दे देंगे. अनशन पर बैठे सदर थाना क्षेत्र के वीणा गांव निवासी चंदेश्वर मंडल व युगेश्वर मंडल ने बताया कि उनकी नौ कट्ठा 17 धूर खतियानी जमीन पर गांव के विष्णुदेव सादा, कार्तिक सादा, संजय सादा, अवध सादा, सीताराम सादा व पवित्र सादा ने कब्जा कर रखा है. 09 मई को जब अपनी जमीन पर वे लोग घर बनाना चाह रहे थे तो उन्हें भगा दिया गया. मामले की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गयी, जांच भी की गयी. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अनशन पर बैठी महिलाओं ने कहा कि इस बार आश्वासन नहीं समाधान चाहिए नहीं तो वे अपनी जान समाहरणालय द्वार पर ही दे देंगे. वही मामले को लेकर उप विकास आयुक्त के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को डीडीसी के साथ डीसीएलआर रोजी कुमारी और सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा के बीच गहन मंत्रणा हुई. मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से बातचीत हुई है. शनिवार को मामले का समाधान हो जायेगा. अनशनकारियों से बातचीत चल रही है. रोजी कुमारी, डीसीएलआर, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें