आक्रोशित युवकों ने दमकल चालक की बेतहाशा पिटाई की और चालक को थाने में जाकर जान बचानी पड़ी. ग्रामीणों ने थाने तक चालक को खदेड़ा, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चालक को बचाया गया तथा उसे पीएचसी में भरती कराया गया. जख्मी युवक का इलाज भी पीएचसी में किया जा रहा था. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शीघ्र ही अन्य की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Advertisement
दमकल की ठोकर से युवक घायल
किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुमरगंज में शुक्रवार की रात दमकल वाहन से एक युवक को ठोकर लगने के बाद ग्रामीणों ने दमकल चालक की जमकर पिटाई कर दी तथा वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पिटाई से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चालक केटापट्टी निवासी अशोक यादव का इलाज पीएचसी में किया जा […]
किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुमरगंज में शुक्रवार की रात दमकल वाहन से एक युवक को ठोकर लगने के बाद ग्रामीणों ने दमकल चालक की जमकर पिटाई कर दी तथा वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पिटाई से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चालक केटापट्टी निवासी अशोक यादव का इलाज पीएचसी में किया जा रहा था. इस बाबत चालक के बयान पर मामला दर्ज कर छह को नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
प्रखंड के बेलही गांव में शादी के दौरान बरातियों द्वारा आतिशबाजी के क्रम में पुआल के ढेर में आग लग गयी. सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल की ओर जा रही थी. इसी बीच कुमरगंज गांव में पेट्रोल पंप के समीप ग्रामीण बुच्ची चौधरी के घर छठी की पार्टी के दौरान कुछ युवक नशे में सड़क पर नाच-गा रहे थे. आपातकालीन सेवा में जा रहे दमकल वाहन द्वारा हॉर्न बजाने के बावजूद वे नहीं हटे और राज कुमार यादव को ठोकर लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement