राघोपुर . भुटेल मंडल जब महज साल भर का था कि उसके सिर पर से पिता का साया उठ गया. गरीबी व विपन्नता के बीच मां कौशल्या देवी ने बड़े जतन से उसे पाला. मंगलवार की देर शाम बारिश से पूर्व तेज हवा में बिखरे मवेशी का चारा समेट रही कौशल्या देवी पर ऐसा वज्रपात हुआ कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दरवाजे पर लगे नारियल पेड़ में आग लग गयी. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की. करीब एक घंटे बाद बारिश शुरू होने पर आग पर काबू पाया जा सका. इधर वज्रपात की चपेट से पड़ोसी गंगा राम मंडल की 26 वर्षीया गर्भवती पुत्री नीतू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. कौशल्या देवी की एक मात्र संतान भुटेल मंडल को मोबाइल पर घटना की सूचना दी गयी. पंजाब में मजदूरी कर रहे भुटेल गुरुवार को दिन के करीब दो बजे घर पहुंचा. मां की शव के पास पहुंचते ही फफक-फफक कर रो पड़ा. इधर भुटेल की पत्नी कमली देवी, पुत्र रौशन (10 वर्ष), सुमन (07 वर्ष) एवं अमन (03 वर्ष) का रो -रो कर बुरा हाल है. भुटेल ने बताया कि मां के भरोसे ही बच्चे व पत्नी को छोड़ कर मजदूरी करने पंजाब जाया करता था. बुधवार की देर शाम अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव मृतका के घर पहुंचे. सरकार के निर्देशानुसार मृतका कौशल्या देवी की पुत्र वधु कमली देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.वहीं जख्मी नीतू कुमारी को अब तक किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.
BREAKING NEWS
पिता के बाद अब भुटेल सिर से उठ गया मां का साया
राघोपुर . भुटेल मंडल जब महज साल भर का था कि उसके सिर पर से पिता का साया उठ गया. गरीबी व विपन्नता के बीच मां कौशल्या देवी ने बड़े जतन से उसे पाला. मंगलवार की देर शाम बारिश से पूर्व तेज हवा में बिखरे मवेशी का चारा समेट रही कौशल्या देवी पर ऐसा वज्रपात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement