सुपौल:.जिला नियोजन कार्यालय में एसआइएस सिक्यूरिटी कंपनी की ओर से आयोजित नियोजन शिविर के दूसरे दिन बुधवार को भी शिविर में पहुंचे नौजवानों की जांच के बाद उनका नियोजन किया गया. भरती अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीयशिविर के दौरान कुल 60 बेरोजगारों को कंपनी द्वारा चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
चयनित अभ्यर्थियों को मुजफ्फरपुर स्थित केंद्र में एक माह का प्रशिक्षण देने के उपरांत उनकी पदस्थापना की जायेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा चयनित सुरक्षा गार्डो की पदस्थापना केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों के अलावा हवाई अड्डा, बंदरगाह, बैंक, अस्पताल, होटल आदि में की जाती है.
चयनित अभ्यर्थियों को नि:शुल्क आवास, मेडिकल व बीमा सुविधा, बोनस, पेंशन आदि सुविधाएं प्रदान की जायेगी. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार, जीफोरएस के भरती अधिकारी ओपी शर्मा, आनंद मोहन, आदर्श कुमार, सरोज कुमार, गौरव, अरुण झा आदि मौजूद थे.