फोटो-12कैप्सन – अष्टयाम स्थल पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतापगंज प्रखंड के सुरियाड़ी टोला स्थित सार्वजनिक भगवती स्थान में तीन दिवसीय अखंड अष्टयाम -संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत राम धुन की भावपूर्ण प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. संकीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. राधा -कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप पंचगछिया के लौकही कीर्तन मंडली द्वारा रविवार को मधुबन में राधिका नाचे की तर्ज पर प्रस्तुत राम धुन व कत्थ शैली में नृत्य की श्रद्धालुओं ने जम कर सराहना की. नेपाल के फतेपुर से पहुंची महिला कीर्तन मंडली द्वारा सामा चकेवा की धुन पर प्रस्तुति की भी लोगों ने तारीफ की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. आयोजकों ने बताया कि समाज में सुख -शांति व राष्ट्र के समृद्धि के निमित्त तीन दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है. मौके पर मुख्य यजमान अशोक महतो सहित पवन प्रधान, प्रदीप पादुका, सरोज महतो, अरविंद महतो, अरुण चौधरी, दिनेश महतो, अवधेश प्रधान, विनोद नायक, संजय महतो, अर्जुन महतो, सुखदेव महतो, श्याम राउत, धनुष धारी महतो व अन्य ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं.
त्रिदिवसीय अष्टयाम संकीर्तन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो-12कैप्सन – अष्टयाम स्थल पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतापगंज प्रखंड के सुरियाड़ी टोला स्थित सार्वजनिक भगवती स्थान में तीन दिवसीय अखंड अष्टयाम -संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत राम धुन की भावपूर्ण प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. संकीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement