27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 26 घर राख, लाखों का नुकसान

फोटो-08,09प्रतिनिधि, वीरपुरप्रखंड अंतर्गत घोड़ाघाट टोला में शुक्रवार की रात अगलगी में 26 घर जल कर राख हो गये. वहीं लाखों की संपत्ति भी नष्ट हो गयी. अगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की शाम अगलगी में मो शोएब, नैयर आलम, कमरूल निशां, जफ्फार हुसैन, बीबी नूरजहां, हरजाना खातून, अब्दुल हन्नान, नूर आलम, […]

फोटो-08,09प्रतिनिधि, वीरपुरप्रखंड अंतर्गत घोड़ाघाट टोला में शुक्रवार की रात अगलगी में 26 घर जल कर राख हो गये. वहीं लाखों की संपत्ति भी नष्ट हो गयी. अगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की शाम अगलगी में मो शोएब, नैयर आलम, कमरूल निशां, जफ्फार हुसैन, बीबी नूरजहां, हरजाना खातून, अब्दुल हन्नान, नूर आलम, जश्न आरा, वाजिद अली, अबैदुल्लाह, मो इब्राहिम, जरमिल मील्कहक, निशारूल, बीबी मस्तारा, बीबी रौशन, गजरा साहिम, मो अली, मो नजीरा बानो आदि के 26 घर जल कर राख हो गये. सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान एवं बीडीओ राज कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. साथ ही राहत के रूप में पीडि़तों को 50-50 किलो चावल व गेहूं तथा 05-05 मीटर पॉलीथिन सीट का वितरण किया. दूसरी ओर शुक्रवार की शाम विशनपुर घनश्याम निवासी दुखन झा, शेख शमशुद्दीन का घर भी अगलगी की भेंट चढ़ गया. अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कुशहर के अग्नि पीडि़तों को सहायता राशि प्रदान दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें