14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद मे दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

फोटो-10कैप्सन – घटनास्थल पर मौजूद पुलिस. प्रतिनिधि,सुपौल जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में शुक्रवार की देर शाम मारपीट हुई. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को दरभंगा रेफर किया गया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गोली चलाने का भी आरोप लगा रहे […]

फोटो-10कैप्सन – घटनास्थल पर मौजूद पुलिस. प्रतिनिधि,सुपौल जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में शुक्रवार की देर शाम मारपीट हुई. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को दरभंगा रेफर किया गया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गोली चलाने का भी आरोप लगा रहे हैं. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. चकला निर्मली निवासी संजय ठाकुर एवं मिथिलेश ठाकुर के बीच कुछ समय से भूमि विवाद चल रहा है. शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इसमें मिथिलेश ठाकुर पक्ष के तीन लोग और संजय ठाकुर पक्ष से एक लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी कृष्ण कुमार मिश्र को दरभंगा रेफर किया गया है. आक्रोशित लोगों ने मिथिलेश ठाकुर के घर पर लगी सात बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुरक्षा के लिहाज से मिथिलेश ठाकुर के पक्ष के लोगों को पुलिस शुक्रवार की देर रात थाने ले आयी. शनिवार को दूसरे पक्ष ने निर्माण शुरू कर दिया. इस वजह से विवादित स्थल पर एसडीओ विमल कुमार मंडल, एसडीपीओ अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा और थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा पहुंचे. अधिकारियों ने निर्माण को रोकना चाहा, लेकिन सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्माण रोके जाने का आदेश नहीं रहने के कारण अधिकारियों को लौटना पड़ा. बाद में दोपहर में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया. थानाध्यक्ष राजकुमार बैठा ने बताया कि 41 सीआरपीसी के तहत दोनों पक्षों को जमानत दे दी गयी है. विवादित स्थल पर धारा 107 और 144 की कार्रवाई की गयी है. गोली चलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें