मामला भीमपुर थाना क्षेत्र में नहर के समीप का पुलिस ने संदिग्ध आरोपी दामाद को लिया हिरासत में फोटो-12,13 केप्सन- पेड़ की टहनी पर बैठी अवस्था में देव नारायण की लाश व पुलिस हिरासत में संदिग्ध आरोपी दामादप्रतिनिधि, छातापुरभीमपुर थाना क्षेत्र में नहर के समीप नरपतगंज थाना क्षेत्र में एक पेड़ की डाल पर बैठी हुई अवस्था में वृद्ध की लाश पुलिस ने सोमवार को बरामद की. बरामद शव अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के नगराही निवासी 65 वर्षीय देव नारायण मुखिया का बताया जाता है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए मृत वृद्ध के दामाद भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी महेंद्र सहनी को हिरासत में लिया है. सोमवार सुबह पेड़ बैठी हुई अवस्था में वृद्ध की लाश को देख कर स्थानीय लोगों ने भीमपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नरपतगंज पुलिस को सूचना दी. नरपतगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया. बेटी के घर रहता था देवमृत देव नारायण अपनी पुत्री लीला एवं दामाद महेंद्र सहनी के साथ रहकर 21 वर्षों से मजदूरी कर जीवन-यापन करता था. तीन साल पूर्व ही उसने मजदूरी से जुटाये धन से एक बीघा जमीन खरीद कर बेटी व दामाद को दिया था. स्थानीय लोग बताते हैं कि कामकाज में असमर्थता के कारण बेटी-दामाद को अब देव नारायण बोझ लगने लगा था. एक सप्ताह से उसे भोजन भी नहीं दिया जा रहा था. इसी को लेकर रविवार को देव नारायणका बेटी-दामाद के साथ झगड़ा हुआ था. मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह तो पुलिस के जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा.
पेड़ पर मिली वृद्ध की लाश, हत्या की आशंका
मामला भीमपुर थाना क्षेत्र में नहर के समीप का पुलिस ने संदिग्ध आरोपी दामाद को लिया हिरासत में फोटो-12,13 केप्सन- पेड़ की टहनी पर बैठी अवस्था में देव नारायण की लाश व पुलिस हिरासत में संदिग्ध आरोपी दामादप्रतिनिधि, छातापुरभीमपुर थाना क्षेत्र में नहर के समीप नरपतगंज थाना क्षेत्र में एक पेड़ की डाल पर बैठी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement