21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

इलाहाबाद में हुई घटना के विरोध में दिखायी एकजुटता फोटो -11कैप्सन- विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ताप्रतिनिधि, सुपौलइलाहाबाद न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं गोली मारने की घटना के विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर सोमवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. इस वजह से सोमवार को […]

इलाहाबाद में हुई घटना के विरोध में दिखायी एकजुटता फोटो -11कैप्सन- विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ताप्रतिनिधि, सुपौलइलाहाबाद न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं गोली मारने की घटना के विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर सोमवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. इस वजह से सोमवार को न्यायालय में कार्य बाधित रहा. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद मंडल एवं सचिव वीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ आये दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती है.प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की समुचित सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता है.जिसके वजह से अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं.जबकि लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है. अध्यक्ष एवं सचिव ने घटना के दोषी पुलिस पदाधिकारी को कड़ी सजा देने एवं अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. इस मौके पर अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर, सुधीर कुमार झा, शिव प्रसाद साहु, ललित कुमार झा, बलराम ठाकुर, किशोर कुमार झा, महेंद्र मेहता, देव कुमार सिंह, वीरेंद्र मंडल, अवधेश कुमार, गणेश चौधरी, रामनाथ मंडल, रामजी प्रसाद, नीलम कुमारी, पूनम ठाकुर, गणेश सिंह, विनोद सिंह, कन्हैया सिंह, शरद मोहनका, मुन्नी कुमारी, सुमन पाठक, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, हरिश्चंद्र झा, सूरज कुमार, सुभाष कुमार, विपिन ठाकुर, राकेश कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें