वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के खिलाफ सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान नगर के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से करीब 200-250 होर्डिंग और पोस्टर हटाए गए. जानकारी के अनुसार, विभिन्न राजनीतिक दलों, संस्थानों और निजी व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के शहर के कई स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए थे. इन अवैध विज्ञापन सामग्रियों से न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही थी, बल्कि नगर पंचायत को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान भी हो रहा था. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए कुछ स्थान चिह्नित किए गए हैं. इन स्थानों पर ही शुल्क अदा कर और अनुमति लेकर बैनर या होर्डिंग लगाया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति लगाए गए सभी होर्डिंग और पोस्टर अवैध हैं, जिन्हें हटाकर जब्त किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों पर जुर्माना भी वसूला जाएगा. ईओ ने अपील की कि शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए लोग नगर पंचायत की अनुमति के बिना कोई भी होर्डिंग या बैनर न लगाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

