– व्यापार संघ के बैनर तले किया गया आयोजन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ में रविवार को व्यापार संघ के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सांसद दिलेश्वर कामैत एवं नगर परिषद मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने फीता काटकर किया. शिविर के संयोजक अवधेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 230 लोगों ने पंजीकरण कराया. सभी का शिविर के माध्यम से डॉक्टर द्वारा निःशुल्क जांच की गयी. सभी मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गयी. बताया कि शिविर में आंख, कान, गला, छाती सहित अन्य बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया गया. शिविर में डॉ मदन कुमार, डॉ सीताराम, डॉ एके चौधरी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ माहेलका, डॉ स्वाति जायसवाल, रवि कुमार द्वारा मरीजों को देखा गया. इस मौके पर अमर कुमार चौधरी, उमेद कुमार जैन, सुशील कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, रामकुमार चधरी, राजेश कुमार, रमेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, अशोक कुमार चौधरी, धीरज अग्रवाल, रंजन कुमार सिंह, राहुल ठाकुर, गोलू, जगरनाथ चौधरी, चंदन कुमार चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, सुब्रत मुखर्जी, दिलीप चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, मो खुर्शीद, मो कमाल, आदिल अंजुम, मो तनवीर आलम, मो अमीर, राजकुमार निरुपम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

