13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

228 बोतल विदेशी शराब व 86 बोतल बीयर बरामद

अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर हरिनाहा समीप रविवार की सुबह पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद किया

वाहन चालक फरार, खलासी गिरफ्तार जदिया. अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर हरिनाहा समीप रविवार की सुबह पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने वाहन के सह चालक को भी गिरफ्तार किया. जबकि वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लग्जरी वाहन से 112 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वाहन शराब लेकर त्रिवेणीगंज की और जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिनाहा के समीप वाहन चेकिंग किया. वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जबकि सह चालक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. जो त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितुवाहा गांव निवासी उमेश साह का पुत्र बबलू साह बताया जा रहा है. बताया कि वाहन पर बीआर -11 पी/1537 लगा नंबर प्लेट भी फर्जी है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक एवं शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है. तलाशी के दौरान वाहन से बंगाल निर्मित 86 बोतल (केन) बीयर,180 एमएल 144 बोतल, 375 एमएल 48 बोतल तथा 750 एमएल 36 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें