वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा पिपराही बीओपी के बैद्यनाथपुर में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 53 पशुपालकों के 216 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया. इस दौरान पशुओं के रखरखाव की भी जानकारी दी गई. पशुओं के बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताए गए. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वीं वर्षगांठ पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत यह कार्यक्रम रखा गया, जिसमें उप कमांडेंट सह पशु चिकित्सक डॉ घनश्याम पटेल द्वारा पशुओं का उपचार किया गया एवं निःशुल्क दवाइयां दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

