17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन मालिक ने दिया आवेदन, लगायी गुहार

सिमराही करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना मौजा में मंदिर के आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को लेकर मंदिर कमेटी व जमीन मालिक के बीच विवाद बढ़ गया है. इसक ो लेकर जमीन मालिक दौलतपुर निवासी राकेश जायसवाल ने अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी को आवेदन देकर जमीन की पैमाइश करा दखल कब्जा दिलाने की गुहार लगायी […]

सिमराही करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना मौजा में मंदिर के आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को लेकर मंदिर कमेटी व जमीन मालिक के बीच विवाद बढ़ गया है. इसक ो लेकर जमीन मालिक दौलतपुर निवासी राकेश जायसवाल ने अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी को आवेदन देकर जमीन की पैमाइश करा दखल कब्जा दिलाने की गुहार लगायी है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के फकीरना मौजा के खाता 93 खेसरा 549.550 रकबा दो बीघा छह कट्ठा आठ धूर जमीन जिसका जमाबंदी नंबर 537 आवेदक के पिता स्व रामानंद चौधरी के नाम से चलता है. उक्त जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से मंदिर के आड़ में कब्जा करने की साजिश रचने व मारपीट करने पर उतारू होने का आवेदन देकर जमीन मालिक ने सीओ व डीएम से कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में जमीन मालिक ने बताया है कि उक्त खाता खेसरा की जमीन के छठ कट्ठा एक धूर जमीन मेरे पूर्वज ने मंदिर निर्माण के नाम से निबंधन किया था, जहां मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. शेष जमीन मेरे दखल कब्जा में था, जिसे स्थानीय कुछ लोग हड़पना चाह रहे हैं. वहीं सीओ श्याम किशोर यादव ने बताया कि उक्त जमीन के पैमाइश कराने का आदेश सरकारी अमीन को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें