कुनौली. एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली और बिहार पुलिस के संयुक्त गश्त दल ने 210 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 222/1 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली है. सूचना के उपरांत कुनौली थाना के साथ तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया. सउनि सोनम दावा के नेतृत्व में अन्य 04 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 02 कार्मिकों का गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ. निर्धारित स्थान पर गश्त दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा. कुछ समय उपरांत गश्त दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक पर बोरी में कुछ समान लिए नेपाल प्रभाग से भारत में प्रवेश कर रहा है. व्यक्ति गश्त दल को देखते ही हड़बड़ा गया एवं भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन जल्दबाजी में उसकी बाइक का टायर रेत में फंस गया तो व्यक्ति बाइक एवं सामान छोड़कर नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गया. तत्पश्चात गश्त दल ने बोरी में रखे सामान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान नेपाली शराब दिलवाले की 210 बोतल जब्त किया गया. आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत जब्त की गई शराब व बाइक कुनौली थाना को सुपुर्द किया गया.
BREAKING NEWS
210 बोतल शराब बरामद, बाइक जब्त
liquor
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement