10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली प्रभात फेरी, किया जागरूक

सुपौल : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर से सोमवार को स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. सीएस डॉ उमा शंकर मधुप ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने एड्स से बचाव संबंधी जानकारी दी. वहीं एड्स विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र चौधरी ने एचआइवी के कारण व […]

सुपौल : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर से सोमवार को स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. सीएस डॉ उमा शंकर मधुप ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने एड्स से बचाव संबंधी जानकारी दी.
वहीं एड्स विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र चौधरी ने एचआइवी के कारण व लक्षण सहित अन्य विषयों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से जीवनसाथी के प्रति वफादारी निभाने की अपील की. सलाहकार बंधुनाथ झा ने बढ़ते एड्स संक्रमण पर चिंता प्रकट करते लोगों से इसके प्रति जागरूक बनने की अपील की. मौके पर डीएस डॉ एनके चौधरी, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ एएसपी सिन्हा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ मिहिर कुमार वर्मा, पंकज कुमार झा, बालकृष्ण चौधरी, कुमार चंदन, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
रैली में शामिल बच्चों ने बच्चों ने महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक सहित मुख्यालय बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया तथा एड्स जागरूकता के नारे लगाये. इसके उपरांत स्थानीय गांधी मैदान में पटना के तानेश्वर आजाद जन सम्मान समिति ने एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया. इसमें बच्चों को एड्स, स्वच्छता, नशाखोरी आदि की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर कलाकार मिथिलेश कुमार, शशि भूषण श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, अभिजीत कौशल, दीना कुमार, अभिषेक, राजू आदि मौजूद थे.
किसनपुर प्रतिनिधि अनुसार, विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्थानीय कोसी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय परिसर से निकली रैली मुख्यालय के गोल चौक सहित अन्य मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान बच्चों ने एड्स जागरूकता के नारे लगाये. इसके अलावा महिला समाख्या सोसाइटी ने भी कोसी तटबंध पर एड्स जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया.
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि अनुसार, विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को महिला समाख्या सोसाइटी ने मुख्यालय बाजार में जागरूकता रैली निकाली.
रेफरल अस्पताल परिसर से निकली रैली ने प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया. इस दौरान महिलाओं ने ‘एड्स को दूर भगाना है, कंडोम को अपनाना है’ आदि नारे लगाये. मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन दास, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा, एएनएम कल्याणी मेहता, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी, महिला सामख्या की सीआरपी निरंजन देवी, अंजना देवी, कुमारी कोमल, दुर्गा देवी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें