फोटो-12केप्सन- गीत प्रस्तुत करते कलाकार एवं उपस्थित श्रोता गण प्रतिनिधि ,सुपौल अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के छठे जिलास्तरीय सम्मेलन के पहले दिन शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सहरसा के अमरेंद्र झा आगा की टीम द्वारा स्टेडियम स्थित सम्मेलन स्थल पर गीतों एवं गजलों की बेहतरीन प्रस्तुति से शाम सुरमई हो गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में गायिका स्नेहा ने एक से एक नगमे प्रस्तुत किये. उन्होंने ‘ दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए..’ ‘ सोलह बरस की बाली उमर को सलाम ….आदि गीतों के जरिये दर्शकों की वाहवाही लूटी. वहीं गजल गायक कन्हैया जी ने गुलाम अली के गाये गजल ‘ इश्क में तो हर चीज मिट जाती है, याद -याद बस याद रह जाती है ‘ गा कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. देर रात तक गीत और गजलों का सिलसिला चलता रहा. इस अवसर पर महा संघ के जिला अध्यक्ष महेश्वर झा, जिला मंत्री सीडी सिंह, अमरेंद्र झा, रवि कांत मिश्रा, डॉ अरुण कुमार वर्मा, डॉ नूतन वर्मा, अविनाश वर्मा, शंकर भगत समेत संघ के जिला व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
याद -याद , याद बस याद रह जाती है ….
फोटो-12केप्सन- गीत प्रस्तुत करते कलाकार एवं उपस्थित श्रोता गण प्रतिनिधि ,सुपौल अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के छठे जिलास्तरीय सम्मेलन के पहले दिन शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सहरसा के अमरेंद्र झा आगा की टीम द्वारा स्टेडियम स्थित सम्मेलन स्थल पर गीतों एवं गजलों की बेहतरीन प्रस्तुति से शाम सुरमई हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement