फोटो-4केप्सन- प्रदर्शन करते पान -मसाला विक्रेता प्रतिनिधि ,सुपौल पान मसाला व जरदा जैसे तंबाकू युक्त पदार्थ के बिक्री पर प्रतिबंध के विरोध में स्थानीय पान दुकानदारों व पान मसाला विक्रेताओं ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी तथा राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन भी किया. दुकानदारों द्वारा इस मौके पर महावीर चौक से एक जुलूस भी निकाला गया, जो शहर के प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों का भ्रमण करते समाहरणालय पहुंचा. पान दुकानदार व पान मसाला संघ द्वारा इस मौके पर जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में शामिल दुकानदारों का कहना था कि एक तरफ राज्य सरकार द्वारा तंबाकू, सिगरेट व शराब के बिक्री की खुली छूट दी गयी है. दूसरी ओर पान-जरदा व पान मसालांे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा कर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध की वजह से हजारों दुकानदार बेरोजगार हो जायेंगे, जिसे रोजगार देने की जिम्मेवारी भी सरकार को लेनी होगी. उन्होंने आंदोलन का आह्वान करते कहा कि पहले मधुशाला फिर पान मसाला पर रोक लगायी जाय. प्रदर्शन में पान विक्रेता संघ के अध्यक्ष महादेव साह, सचिव श्रीलाल, शंकर चौधरी, अशोक श्रीवास्तव , रंजीत साह, टूनटून भगत, सोनेलाल भगत, मनोज साह, पान मसाला विक्रेता संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ चौधरी , सचिव मो जुम्मन, राजा ठाकुर, संजीव चौधरी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
पहले मधुशाला फिर पान मसाला पर लगावें प्रतिबंध
फोटो-4केप्सन- प्रदर्शन करते पान -मसाला विक्रेता प्रतिनिधि ,सुपौल पान मसाला व जरदा जैसे तंबाकू युक्त पदार्थ के बिक्री पर प्रतिबंध के विरोध में स्थानीय पान दुकानदारों व पान मसाला विक्रेताओं ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी तथा राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन भी किया. दुकानदारों द्वारा इस मौके पर महावीर चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement