फोटो-9केप्सन- संबोधित करते वक्ता एवं उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि,सुपौलप्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजयोग द्वारा अनिद्रा, तनाव, क्रोध पर नियंत्रण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसे संस्थान माउंट आबू, राजस्थान के वक्ता बीके गिरीश भाई ने संबोधित किया. श्री गिरीश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन भले ही दिनों-दिन हाइटेक होता जा रहा है, वैज्ञानिक सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन जीवन दिनों-दिन तनावपूर्ण होता जा रहा, जो सभी समस्याओं का मूल है. उन्होंने कहा कि एसी का आविष्कार तन को ठंडा कर रहा है, लेकिन मन की गरमी नहीं बूझ रही. विज्ञान के बढ़ते आविष्कार के साथ ही नयी बीमारियां भी जन्म ले रही है. विडंबना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा हृदय रोगी व डायबिटीज के मरीज भारत में हैं. श्री गिरीश ने सारे फसाद की जड़ समाज में बढ़ती कटुता बताते कहा कि हम जीवन की वास्तविकता से दूर होते जा रहे हैं. उन्होंने इन व्याधियों से निजात पाने के लिए जीवन को सरल बनाने की आवश्यकता जतायी. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष अंजू देवी, अधिवक्ता हेमकांत झा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि अतिथियों का स्वागत करते केशव अग्रवाल ने बताया कि मनुष्य के नैतिक मूल्य व संस्कार में वृद्धि के उद्देश्य से गत 78 वर्षों से संस्थान कार्यरत है. बताया कि पूरे देश में संस्थान की 10 हजार शाखाएं हैं. जहां शिक्षा, संस्कार आदि की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है. इस मौके पर स्थानीय केंद्र की संचालिका शालिनी बहन, भाष्कर भाई, वीरेंद्र कुमार झा, सुधीर झा, युगल किशोर अग्रवाल, सुब्रत मुखर्जी, विनय भूषण सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
समाज में कटुता से बढ़ रहा तनाव : भाई गिरीश
फोटो-9केप्सन- संबोधित करते वक्ता एवं उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि,सुपौलप्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजयोग द्वारा अनिद्रा, तनाव, क्रोध पर नियंत्रण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसे संस्थान माउंट आबू, राजस्थान के वक्ता बीके गिरीश भाई ने संबोधित किया. श्री गिरीश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement