14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की सुलझी गुत्थी, अवैध संबंध बना कारण

फोटो-8केप्सन- प्रेस वार्ता में मौजूद एसपी व गिरफ्तार प्रेमी -प्रेमिका प्रतिनिधि, सुपौल यह अजब प्रेम की गजब कहानी है कि एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पूर्व प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी. शारीरिक संबंध का आमंत्रण देकर पूर्व प्रेमी को सुनसान जगह पर बुला कर नियोजित तरीके से हत्या […]

फोटो-8केप्सन- प्रेस वार्ता में मौजूद एसपी व गिरफ्तार प्रेमी -प्रेमिका प्रतिनिधि, सुपौल यह अजब प्रेम की गजब कहानी है कि एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पूर्व प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी. शारीरिक संबंध का आमंत्रण देकर पूर्व प्रेमी को सुनसान जगह पर बुला कर नियोजित तरीके से हत्या की गयी. इस तमाम तथ्य का खुलासा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हुआ है. सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि दो नवंबर को पिपरा कोसी नहर की जलकुंभी से त्रिवेणीगंज के औराहा निवासी राजेंद्र यादव (50 वर्ष) की लाश मिली थी. राजेंद्र 30 अक्तूबर से ही घर से पिपरा के लिए निकले थे और वापस नहीं आये. उन्होंने कहा कि दरअसल राजेंद्र का अवैध संबंध औराहा के 30 वर्षीया बुचनी देवी से था, लेकिन हाल के दिनों में बुचनी का अवैध संबंध बड़ेरबा निवासी सुरेश यादव से हो गया था. इसके बाद बुचनी जब राजेंद्र से दूर रहने लगी तो वह जबरदस्ती पर उतर आया. उसके बाद बुचनी ने सुरेश के साथ मिल कर राजेंद्र की हत्या की योजना बनायी. 30 अक्तूबर को बुचनी ने अपने मोबाइल नंबर 9572541003 से राजेंद्र यादव को उसके मोबाइल नंबर 9162875955 पर 15 बार कॉल कर मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाया. बुचनी राजेंद्र को साथ लेकर पीपरा से पूरब नहर किनारे ले गयी. वहीं पूर्व से पीछा कर रहे सुरेश ने बुचनी की मदद से राजेंद्र की गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को जलकुंभी में छिपा दिया. एसपी ने बताया कि बुचनी देवी व सुरेश यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें