7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सुपौल. दो दिवसीय जिला स्तरीय थांका व केलोरोपेथू का नि:शुल्क प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण सुबोध कुमार यादव द्वारा प्रतिभागियों को दिया गया. उक्त जानकारी महावीर एकेडमी ऑफ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स शाखा के सचिव हरि ओम रजक ने दी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को पारंपरिक युद्ध कौशल की जानकारी दी […]

सुपौल. दो दिवसीय जिला स्तरीय थांका व केलोरोपेथू का नि:शुल्क प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण सुबोध कुमार यादव द्वारा प्रतिभागियों को दिया गया. उक्त जानकारी महावीर एकेडमी ऑफ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स शाखा के सचिव हरि ओम रजक ने दी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को पारंपरिक युद्ध कौशल की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि यह केरल व मणिपुर का खेल है, जिसे ओलंपिक खेल संघ से मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा यह खेल एसजीएफआइ की सूची में भी शामिल है. इसके माध्यम से खेल के इस विधा में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों की गतिविधि बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है. प्रतिभागियों में मिंटू कुमार, राज कुमार, मंगल कुमार, शंकर कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार मंडल, मो सुलतान खान, अशोक कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, रूपेश कुमार, अभिजित कुमार, केतन कुमार, संतोष यादव, राजेश कुमार, धुरन कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें