फोटो- 4केप्सन- प्रदर्शन करते छात्रप्रतिनिधि,सुपौलपरिभ्रमण लाभ से वंचित मध्य विद्यालय, मरिचा के छात्रों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि गत वर्ष के परिभ्रमण की राशि प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों द्वारा गबन कर लिया गया है. बच्चों का कहना था कि वर्ष 2012 व 14 में परिभ्रमण के लिए ले जाया गया, लेकिन 2013 में योजना राशि का लाभ छात्रों को नहीं मिल सका. इसके अलावा छात्र परिभ्रमण दल में सात वीं व नौ वीं कक्षा के कुछ छात्रों अवैध तरीके से ले जाया गया. छात्र विद्यालय में गत एक नवंबर से विद्यालय में बंद एमडीएम से भी नाराज थे. उनका कहना था कि एमडीएम में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है और शिकायत करने पर भी प्रधानाध्यापक द्वारा आनाकानी की जाती है. स्थानीय लोग व शिक्षकों के समझाने के बाद छात्र शांत हुए. प्रदर्शन में शंभु राम, विश्वनाथ मंडल, लाल कुमार, सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, रौशन कुमार, पिंटू कुमार, महादेव कुमार, संतोष कुमार, अंगद कुमार, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे. इस बाबत प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गत वर्ष आवंटन नहीं होने के कारण छात्रों को परिभ्रमण के लिए नहीं ले जाया गया. वहीं एमडीएम भी होने का कारण भी राशि का अभाव है.
परिभ्रमण से वंचित छात्रों का विद्यालय में बवाल
फोटो- 4केप्सन- प्रदर्शन करते छात्रप्रतिनिधि,सुपौलपरिभ्रमण लाभ से वंचित मध्य विद्यालय, मरिचा के छात्रों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि गत वर्ष के परिभ्रमण की राशि प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों द्वारा गबन कर लिया गया है. बच्चों का कहना था कि वर्ष 2012 व 14 में परिभ्रमण के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement