मंत्री ने शिविर का किया उद्घाटन छातापुर. मुख्यालय स्थित एक बाइक शोरूम शुभारंभ के मौके पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समाजसेवी संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार के तत्वाधान में आयोजित शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने फीता काटकर किया. मौके पर नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष राज सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे. रक्तदान शिविर में कई समाजसेवी एवं रक्तवीर युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया. इस अवसर पर मंत्री श्री बबलू ने रक्तदान करने वाले लोगों की खूब तारीफ की. कहा कि रक्तदान महादान है. इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है. रक्त जरूरतमंदों को जीवन प्रदान करता है. वहीं लाइफ सेवियर फाउंडेशन की सरहना करते कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में यह संस्था बेहतर कार्य कर रही है. फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि शिविर में कुल 15 रक्तवीरों ने 15 यूनिट रक्तदान किया है. डोनेट ब्लड को थैलीसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए सदर अस्पताल सुपौल को सुपुर्द किया गया है. सदर अस्पताल में फिलहाल थैलीसिमिया पीड़ित 45 बच्चे पंजीकृत है. जिन्हें नियमित रूप से ब्लड की आवश्यकता रहती है. बताया कि आने वाले समय में जदिया सहित अन्य स्थानों पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डॉ हलधर प्रसाद दास, विजय प्रकाश, रमेश सिंह, शंभू साह, अमरेंद्र सिंह, अनूप जायसवाल, शालीग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, केशव कुमार गुड्ड, पवन कुमार हजारी, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, डॉ क्रांति गांधी, सत्यप्रकाश, गुंजन भगत, रामटहल भगत, सुजीत सिंह, राजा दास, संजय तालुकदार, लक्ष्मी रंजन, डिंपल साह, संतोषी भगत, अनुपम कुशवाहा, विधान कुमार, अंबेडकर कुमार, प्रिंस मेहता, अमोद पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है