19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल का उपयोग करते धराये सात परीक्षार्थी, लगाया अर्थदंड

त्रिवेणीगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन बनाए गए सभी छह केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसका उद‍्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने […]

त्रिवेणीगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन बनाए गए सभी छह केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

जिसका उद‍्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा मुख्य प्रवेश द्वारा पर जांच करने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई. एसडीएम एवं एसडीपीओ ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उनलोगों के द्वारा सात परीक्षर्थियों को पकड़ा गया. उनके पास से मिले मोबाइल को स्थानीय थाने में सुपुर्द किया. हलांकि पकड़े गए लोगों को अर्थदंड लगाने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
परीक्षा के प्रथम दिन अनुपलाल यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 17 एवं द्वितीय पाली में 16, उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज में प्रथम पाली में 08 व द्वितीय पाली में भी 08, ललित नारायण विज्ञान इंटरमीडिएट कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 04 और द्वितीय पाली में 09, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 07 व द्वितीय पाली में 12, जबकि आरकेबीए उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 16 व द्वितीय पाली में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
जाम की वजह से परीक्षार्थियों को आवागमन में हुई कठिनाइयां, सेंटर तक पहुंचने में िनकला दम
सुपौल. मुख्यालय स्थित मैट्रिक की परीक्षा का असर सोमवार को सड़कों पर देखने को मिला. शहर में जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि यातायात को सुगम बनाने को लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. लेकिन जाम की वजह से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं सड़क पर बाइक खड़ी करने वाले चालकों को पुलिस द्वारा हिदायत भी दी गई. इस दौरान शेरनी दल के महिला जवानों को बाइक की हवा निकालते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें