प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय परिसर में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के 135वें जयंती व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार थे. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ श्री कुमार, बीडीओ राजाराम पासवान, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, अभिषेक कुमार सिंह, प्राचार्य नागेश्वर विराजी, कृष्णदेव रजक, विजय कुमार भुसकुलिया आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
Advertisement
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनायी गयी 135वीं जयंती
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय परिसर में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के 135वें जयंती व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार थे. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ श्री कुमार, बीडीओ राजाराम पासवान, […]
मौके पर मौजूद अतिथियों को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया. एसडीओ श्री कुमार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते एसडीओ ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन सादगी भरा था. वे पढ़ने में अव्वल थे. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में भी गांधी जी व नेहरू जी के साथ दिये.
कहा कि जब वे राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा कर रहे थे तो उनके परिवार में किसी का देहांत हो गया. वे उन्हें छोड़कर देश हित को प्राथमिकता देते हुए पहले उस कार्यक्रम में शरीक हुए. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के संबंध में एसडीओ ने कहा कि किसी को देखकर भेदभाव नहीं करें. बल्कि उनका सहयोग करें. बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति तथा जल जीवन हरियाली विषय पर विस्तार से चर्चा की.
इस अवसर पर राज्य स्तरीय अंडर-17 जूनियर क्रिकेट प्रशिक्षण के लिये चयनित खिलाड़ी दिव्यांश को एसडीओ व क्रिकेट क्लब की अध्यक्ष बबीता कुमारी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. इस अवसर पर सुधीर कुमार कर्ण, राजन कुमार, सियाराम यादव, नवीन कर्ण, सतीष मंडल, हरिशंकर अरूण, विनोद कोड़गिया, रमण कारक, रेखा कुमारी, शिक्षिका अमोला कुमारी, मृदुला कुमारी, कुंदन
कुमारी, शशिधर मल्लिक, अशोक कुमार अरूण, धीरेंद्र वर्मा,
अमरेंद्र पंडित, अमरनाथ झा आदि मौजूद थे.
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
भीमनगर . भगवानपुर पंचायत के शिवनगर स्थित आवासीय देशरत्न एकेडमी शिवनगर समदा परिसर में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सेवानिवृत मेजर आरपी यादव द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर प्रथम राष्ट्रपति के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख छाया रानी, देवनारायण खैरवार, डॉ देवेंद्र कुमार यादव, राम नारायण यादव, राम लखन मेहता, भोला प्रसाद यादव एवं विद्यालय के डायरेक्टर सुचिन्द्र प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक शेलेन्द्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement