निर्मली : प्रखंड के इस्लामपुर गांव में तिलयुगा नदी में कटाव की शिकायत मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार झा, सीओ विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. स्थल निरीक्षण उपरांत एसडीएम ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समुचित पहल किया जायेगा.
Advertisement
तिलयुगा नदी के कटाव स्थल का एसडीएम ने लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश
निर्मली : प्रखंड के इस्लामपुर गांव में तिलयुगा नदी में कटाव की शिकायत मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार झा, सीओ विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. स्थल निरीक्षण उपरांत एसडीएम ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया […]
एसडीएम ने उपस्थित सीओ व कार्यपालक अभियंता को कई दिशा-निर्देश भी दिये. मालूम हो कि बीते मंगलवार को प्रखंड के इस्लामपुर में तिलयुगा नदी में कटाव से बचाव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निर्मली अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी समर्पित किया था.
ग्रामीणों का कहना था कि निर्मली प्रखंड के इस्लामपुर गांव के बगल से तिलयुगा नदी गुजरती है और इससे लगातार कटाव हो रहा है. नदी का रुख ऐसा ही रहा तो पूरे गांव को अपने चपेट में ले लेगी. जिसके बाद गुरुवार को एसडीएम ने अन्य पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीण को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही तिलयुगा नदी की कटाव की दिशा में कार्य किया जायेगा. साथ ही क्षतिग्रस्त रास्ते को अविलंब मरम्मत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement