निर्मली : प्रखंड के इस्लामपुर में तिलयुगा नदी में कटाव से बचाव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को निर्मली अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण तिलयुगा नदी में कटाव से रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
Advertisement
तिलयुगा नदी से इस्लामपुर में हो रहा कटाव, पीड़ित ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय में किया प्रदर्शन
निर्मली : प्रखंड के इस्लामपुर में तिलयुगा नदी में कटाव से बचाव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को निर्मली अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण तिलयुगा नदी में कटाव से रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी की अनुपस्थिति में बीएसओ रवि रंजन को अपनी […]
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी की अनुपस्थिति में बीएसओ रवि रंजन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किया. दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि निर्मली प्रखंड के इस्लामपुर गांव के बगल से तिलयुगा नदी गुजरती है और इससे लगातार कटाव हो रहा है. जिसके कारण लोगों की िचंता बढ़ गयी है.
नदी का रुख ऐसा ही रहा तो नदी पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लेगी. बताया कि इस संबंध में कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की गयी. परंतु स्थिति जस की तस है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जायेगा. हालांकि ग्रामीणों को बीएसओ रवि रंजन ने सहयोग का आश्वासन दिया.
मौके पर ग्रामीण मो इमामुद्दीन, मो मोजिम, मो बद्री, मो जमीर, इस्ताक, इदरीश, अहमद, अलाउद्दीन, हाशिम, हाकिम, मोइम, सुबेर, सिराज, सरफराज, शौकत, सलाउद्दीन, सफीक, मुमताज आदि सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement