22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुमटी तोड़ कर नकदी सहित सामान की चोरी, दो गिरफ्तार

सुपौल/कुनौली : डगमारा ओपी क्षेत्र के डगमारा चौक पर अज्ञात चोरों ने दो गुमटी को तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित रंधीर कामत ने इस बाबत डगमारा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. श्री कामत ने बताया कि दुकान से साबुन, तेल, 15 सौ रुपया नकदी […]

सुपौल/कुनौली : डगमारा ओपी क्षेत्र के डगमारा चौक पर अज्ञात चोरों ने दो गुमटी को तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित रंधीर कामत ने इस बाबत डगमारा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. श्री कामत ने बताया कि दुकान से साबुन, तेल, 15 सौ रुपया नकदी व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी.

कहा है कि दुकान में चोरी होने का पता उस वक्त लगा जब सुबह में वे अपना दुकान खोलने गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुकान के अलावे और कई दुकान में चोरी का प्रयास चोरों के द्वारा किया गया. क्योंकि कई दुकानें की कब्जे उखाड़ने और ताला तोड़ने के निशान मौजूद है. वही मनोज साह ने बताया कि उसका गैस सिलिंडर की भी चोरी कर ली गयी. कई जगह खोजबीन की गयी पर कही अता पता नहीं चला. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि और कई व्यक्ति के मोबाइल की भी चोरी कर ली गयी है.
वहीं डगमारा ओपी प्रभारी राम प्रवेश यादव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद चोर को समान के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया है. बताया कि चोरी को अंजाम देने वाले डगमारा निवासी महानंद कामत और धर्म कुमार यादव है. जिनके पास से चार मोबाइल, 15 सौ रुपये नकदी, एक गैस सिलिंडर और साबुन, तेल सहित कई कॉस्मेटिक के समान जब्त किया गया है. इस बाबत कांड संख्या 53/19 दर्ज कर दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें