त्रिवेणीगंज : बेखौफ बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 12 स्थित 14 आरडी बड़ी नहर के समीप हथियार के बल पर एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से 75 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी कर्मी से दिनदहाड़े 75 हजार की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
त्रिवेणीगंज : बेखौफ बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 12 स्थित 14 आरडी बड़ी नहर के समीप हथियार के बल पर एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से 75 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सदल […]
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित कर्मी से घटना के बाबत जानकारी ली. साथ ही घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ गणपति ठाकुर भी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना मंगलवार को करीब 11:30 बजे दिन की बतायी जा रही है.
इस बाबत घटना स्थल पर उपस्थित फाइनेंस कंपनी के पीड़ित फिल्ड ऑफिसर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह डपरखा वार्ड नंबर 14 से समूह से पैसा संग्रह कर बैग में पैसा रख कर अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहा था.
डपरखा वार्ड नंबर 12 में पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से उसके बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे उनके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और चारों अज्ञात अपराधियों में दो अपराधियों ने हथियार सटा कर बैग से रुपया ले लिया. साथ ही एक मोबाइल व बाइक का चाभी लेकर दक्षिण दिशा की ओर हथियार लहराते हुए सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement