23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी से अजमेर शरीफ जा रही बस खायी में गिरी, यात्रियों ने ड्राइवर पर लगाया ये गंभीर आरोप

सुपौल : बिहारके सुपौल में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 के दुअनियां नहर पुल के समीप सिलीगुड़ी से अजमेर शरीफ जा रही दास परिवहन की बस सोमवार की सुबह लगभग 04:20 बजे पलट कर रोड से नीचे 06-07 फीट अंदर गड्ढे में चली गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. जबकि, बस कंडेक्टर […]

सुपौल : बिहारके सुपौल में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 के दुअनियां नहर पुल के समीप सिलीगुड़ी से अजमेर शरीफ जा रही दास परिवहन की बस सोमवार की सुबह लगभग 04:20 बजे पलट कर रोड से नीचे 06-07 फीट अंदर गड्ढे में चली गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. जबकि, बस कंडेक्टर व बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दास परिवहन की डब्लूबी-73बी-1291 नंबर की यात्री बस पूरब दिशा से आ रही थी. अचानक जोरदार आवाज हुई और बस एनएच 57 के नीचे तीन-चार पलटी मारते हुए खाई में चली गयी. घटना के तुरंत बाद प्रतापगंज थाना को फोन किया गया. जिसके बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीएचसी फोन कर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बस में फंसे लोगों को ग्रामीणों के सहयोग व पुलिस द्वारा शीशा तोड़कर कर यात्री को बाहर निकाला गया. वहीं पीएचसी में तैनात डॉ ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. डॉ ने बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं.

बस में सफर कर रहे यात्री जलापाईगुड़ी जिले के फूलवाड़ी निवासी मजबुल रहमान ने बताया कि सुबह बस ड्राइवर भीमपुर फाड़ी के पास एक चाय दुकान पर रोकर कर चाय पीने लगा. जहां हमलोगों ने देखा चाय पीने के बाद व नशीले पदार्थ सिगरेट आदि का सेवन करने लगा. जिसके बाद गाड़ी जैसे ही वहां से आगे बढ़ी कुछ देर बाद से ही रह-रह कर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने लगा. ड्राइवर के नशे में होने के कारण दुअनियां नहर पुल के पास गाड़ी का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और बस एनएच से नीचे पलट गयी. हालांकि, इस बात की पुष्टि अन्य यात्रियों ने भी करते कहा कि यह हादसा बस चालक के नशे में होने के वजह से हुई है.

जानकारी के अनुसार बस में कुल 53 लोग सवार थे. बताया गया कि यह बस सिलीगुड़ी से अजमेर शरीफ जा रही थी. लेकिन, रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सभी यात्री अपने-अपने ठिकाने तक पहुंचने के लिए पुलिस व बस मालिक से मदद की मांग कर रहे हैं. हालांकि सामाचार प्रेषण तक यात्रियों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. बस में सवार यात्रियों में मो रहमुद्दीन, मो सैबुल, सोफी अहमद, बघी, मलीरउद्दीन, अब्बास अली, खदीश अली, एनामुल हक, मुकसादा खातून, योजीफा, रूमेशा बेगम, सैरजुल हक, तोहरा खातून आदि लोग सवार थे. जबकि, बस की दुर्घटनाग्रस्त बस की निगरानी हेतु चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel