12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामा की भेंट चढ़ गया नगर परिषद बोर्ड की बैठक

नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार शाम हंगामा की भेंट चढ़ गयी. मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विकासात्मक कार्यों पर चर्चा करने का मौका था, लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह आरोप प्रत्यारोप तक ही सीमित रह गया.

पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर लगाया मनमानी करने का आरोप मुख्य पार्षद के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की पार्षदों ने दी चेतावनी त्रिवेणीगंज. नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार शाम हंगामा की भेंट चढ़ गयी. मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विकासात्मक कार्यों पर चर्चा करने का मौका था, लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह आरोप प्रत्यारोप तक ही सीमित रह गया. इसके बाद पार्षदों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार करते हुए मीटिंग हॉल से निकलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. पार्षदों ने अपने एजेंडे बैठक में नहीं रहने का कारण बताते हुए बैठक का बहिष्कार बताया. इसे लेकर नगर परिषद कार्यालय में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी और मीटिंग हॉल भवन में बाहर से ताले लगा दिये गये थे ताकि बाहरी आदमी की इसकी भनक नहीं लग सके, जबकि किसी भी प्रकार का बवाल नहीं हो उसके लिए खुद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सक्रिय दिखे. वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव पर मनमानी करने का आरोप तो लगाया. पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही मुख्य पार्षद के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा. वहीं मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने वार्ड पार्षदों और उपमुख्य पार्षद पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग विकास कार्यों को रोककर राजनीति चमकाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक बहिष्कार की वजह कुछ लोगों की व्यक्तिगत रंजिश और स्वार्थ है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राज सहिल ने वार्ड पार्षदों द्वारा बैठक बहिष्कार की पुष्टि की और कहा कि वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel