14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडो-नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक, सीमा पिलर सुरक्षित रखने पर दिया गया बल

सुपौल और नेपाल के सुनसरी जिले की सीमा से सटे जितने भी पिलर है. सभी क़ो दुरुस्त किया जायेगा. जिसकी शुरुआत कर दी गयी है.

वीरपुर. सुपौल और नेपाल के सुनसरी जिले की सीमा से सटे जितने भी पिलर है. सभी क़ो दुरुस्त किया जायेगा. जिसकी शुरुआत कर दी गयी है. बुधवार क़ो एसएसबी शैलेशपुर बीओपी से सटे नेपाल प्रभाग के भांटावारी वार्ड संख्या 08 स्थित नो मेंस लैंड पर नेपाल के सुनसरी जिले के सीडीओ व एपीएफ और वीरपुर एसएसबी के कार्यवाहक कमाडेंट, वीरपुर एसडीएम, एसडीपीओ, बसंतपुर सीओ व भीमनगर थानाध्यक्ष की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में भारत और नेपाल की सीमा क़ो अलग करने वाले बॉर्डर पिलर क़ो दुरूस्त करने, इसके रंग रोगन किए जाने और सुरक्षित रखने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. नेपाल और भारतीय क्षेत्र के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बॉर्डर पिलर संख्या 205/7 की रंगाई भी की. पदाधिकारियों ने ज़ब स्वयं से रंगाई का कार्य पूरा किया. इसके बाद अधीनस्थ लोग भी बारी बारी से पिलर की रंगाई और पुताई करने लगे. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि इंडो नेपाल पर जो भी पिलर है. सभी का वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य होता है. इसी उद्देश्य से नेपाल प्रभाग से विषम संख्या वाली पिलर की सुरक्षा और दुरुस्त रखने का कार्य किया जाता है. वहीं भारतीय प्रभाग से एसएसबी के द्वारा सम संख्या वाली पिलर क़ो सुरक्षित व संरक्षित रखा जाता है. एपीएफ के द्वारा उन पिलर का रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है. सुनसरी सीडीओ रामचंद्र तिवारी ने बताया कि भारत नेपाल की सीमा पर जितने भी बॉर्डर पिलर है इस पिलर का रेगुलर पिलर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. पूरे सुनसरी जिले से सुपौल जिले की सीमा से सटने वाले सभी विषम संख्या वाली कुल 133 बॉर्डर पिलर क़ो दुरुस्त किए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. बैठक में नेपाल सुनसरी एपीएफ के एसपी श्यामानंद बाजराचार्य समेत कई अन्य पदाधिकारी के साथ साथ एसएसबी 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट सौरभ सुमन, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार, भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार के साथ नेपाल पुलिस, नेपाल एपीएफ, एसएसबी के जवान और अंचल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel