सुपौल : जिले में बाइक तोड़ गिरोह काफी सक्रिय हो चुका है. आये दिन जिले के विभिन्न भागों में डिक्की तोड़ लोगों के नकदी उड़ा लिया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर गांधी मैदान के समीप आईटीआई के सेवानिवृत्त कर्मी अरविंद कुमार के बाइक की डिक्की तोड़ कर डिक्की में रखा 46 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़ित ने बताया कि वह एसबीआइ शाखा से 41 हजार रुपये की निकासी कर हैंड बैग में रखकर बैग को डिक्की में रख दिया था. बताया कि बैग में पहले से उसका 05 हजार रुपये और जरूरी कागजात था.
BREAKING NEWS
बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाये 46 हजार रुपये
सुपौल : जिले में बाइक तोड़ गिरोह काफी सक्रिय हो चुका है. आये दिन जिले के विभिन्न भागों में डिक्की तोड़ लोगों के नकदी उड़ा लिया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर गांधी मैदान के समीप आईटीआई के सेवानिवृत्त कर्मी अरविंद कुमार के बाइक की डिक्की तोड़ कर डिक्की में रखा 46 […]
पीड़ित गांधी मैदान के सामने एक किताब दुकान के पास बाइक खड़ी कर किताब कॉपी खरीदने गया था. कुछ ही देर बाद बाइक की और देखा तो उसके बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. किताब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में उचक्के का तस्वीर कैद हो चुका है.
घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मालूम हो कि इन दिनों बाइक की डिक्की तोड़ने वाला गिरोह जिले में सक्रिय है. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement